मैं ने जब भी पलट के देखा है
धुँद कुछ आईने से छूटी है
अक्स कुछ आईने में उभरे हैं
मैं ने देखा है इक शिकस्ता पर
ज़िंदगी से तमाम-तर आरी
जैसे माज़ी हो! अहद-ए-रफ़्ता हो
एक ना-सुफ़्ता गौहर-ए-शफ़्फ़ाफ़
जैसे इक आफ़्ताब-ए-ताज़ा हो
रोज़-ए-आइंदा, रोज़-ए-फ़र्दा हो
एक शाहीन-ए-मावरा से परे
एक निखरी हुई फ़ज़ा-ए-बसीत
हाल हो जैसे अहद-ए-हाज़िर हो!
धुँद फिर आईने से लिपटी है
अक्स धुँदला सा मैं ने देखा है
पेच-दर-पेच जाल मकड़ी का!
उजला उजला सा, वो रुपहला सा
जिस के तारों में मौत पिन्हाँ है
एक मक्खी है नीम-जाँ मजबूर
जाने किस दौर का ये ख़ाका है!
जाने किस दौर के तसव्वुर से
दिल मिरा काँप काँप जाता है
नज़्म
मआल
राज नारायण राज़