EN اردو
कहीं से तुम मुझे आवाज़ देती हो | शाही शायरी
kahin se tum mujhe aawaz deti ho

नज़्म

कहीं से तुम मुझे आवाज़ देती हो

ताबिश कमाल

;

ग़ुबार-ए-शाम के बे-अक्स मंज़र में हवा की साएँ साएँ
पंछियों को हाँकती है

दूर चरवाहे की बंसी में मिलन-रस का सुरीला ज़ाइक़ा है,
रात रस्ते में

कहाँ से तुम मुझे आवाज़ देती हो!
मुसलसल आहटें मेरी समाअत ही न ले जाएँ

बचा रक्खे हुए आँसू की बीनाई टपकती है
इन्हीं लफ़्ज़ों की लौ में रात कटती है जिन्हें आँखों ने तस्वीर

शब-ए-व'अदा की संगीनी रिवायत है
मिरे इमरोज़ के चूल्हे में भी अब तक वही ईंधन

भड़कता है
अगर आवाज़-ए-रिवायत हूँ

अगर आवाज़ देती हो
तो आओ सुब्ह के साहिल को चलते हैं

लहू में कसमसाते क़हक़हे होंटों तक आने दो
मुझे भी मुस्कुराने दो