मू-क़लम, साज़ गुल-ए-ताज़ा थिरकते पाँव
बात कहने के बहाने हैं बहुत
आदमी किस से मगर बात करे?
बात जब हीला-ए-तक़रीब-ए-मुलाक़ात न हो
और रसाई कि हमेशा से है कोताह-कमंद
बात की ग़ायत-ए-ग़ायात न हो!
एक ज़र्रा कफ़-ए-ख़ाकीस्तर का
शरर-ए-जस्ता के मानिंद कभी
किसी अन-जानी तमन्ना की ख़लिश से मसरूर
अपने सीने के दहकते हुए तन्नूर की लौ से मजबूर
एक ज़र्रा कि हमेशा से है ख़ुद से महजूर
कभी नैरंग-ए-सदा बन के झलक उठता है
आब ओ रंग ओ ख़त ओ मेहराब का पैवंद कभी
और बनता है मआ'नी का ख़ुदावंद कभी
वो ख़ुदावंद जो पा-बस्ता-ए--आनात न हो!
इसी इक ज़र्रे की ताबानी से
किसी सोए हुए रक़्क़ास के दस्त-ओ-पा में
काँप उठते हैं मह-ओ-साल के नीले गिर्दाब
इसी इक ज़र्रे की हैरानी से
शेर बन जाते हैं इक कूज़ा-गर-ए-पीर के ख़्वाब
इसी इक ज़र्रा-ए-ला-फ़ानी से
ख़िश्त-ए-बे-माया को मिलता है दवाम
बाम-ओ-दर को वो सहर जिस की कभी रात न हो!
आदमी किस से मगर बात करे?
मू-क़लम, साज़ गुल-ए-ताज़ा थिरकते पाँव
आदमी सोचता रह जाता है,
इस क़दर बार कहाँ, किस के लिए, कैसे उठाऊँ
और फिर किस के लिए बात करूँ?
नज़्म
इज़हार और रसाई
नून मीम राशिद