इंसाफ़ का तराज़ू जो हाथ में उठाए
जुर्मों को ठीक तोले
ऐसा न हो कि कल का इतिहास-कार बोले
मुजरिम से भी ज़ियादा
मुंसिफ़ ने ज़ुल्म ढाया
कीं पेश उस के आगे ग़म की गवाहियाँ भी
रक्खीं नज़र के आगे दिल की तबाहियाँ भी
उस को यक़ीं न आया
इंसाफ़ कर न पाया
और अपने उस अमल से
बद-कार मुजरिमों के नापाक हौसलों को
कुछ और भी बढ़ाया
इंसाफ़ का तराज़ू जो हाथ में उठाते
ये बात याद रक्खे
सब मुंसिफ़ों से ऊपर
नज़्म
इंसाफ़ का तराज़ू जो हाथ में उठाए
साहिर लुधियानवी