कमरे में बल्ब 
आँगन में अंधेरा 
आँगन में बल्ब 
कमरे में अंधेरा 
तो फिर इस नुक़्ता-ए-नहुफ़्ता का तअय्युन 
कि जिस नुक़्ता-ए-नहुफ़्ता से 
अंदरून भी रौशन 
बैरून भी रौशन 
ऐसी कोई जगह होगी तो सही 
पर मुझे इस का इल्म नहीं 
इल्म नहीं तो जुस्तुजू 
जुस्तुजू-ए-नुक़्ता-ए-नहुफ़्ता
        नज़्म
इम्पोस्टर
रईस फ़रोग़

