मैं जहाँ पैदा हुआ
परवरिश पाया बढ़ा
और जिस जा आज हूँ
उन सभी जगहों का मौसम
मो'तदिल फ़य्याज़ मुख़्लिस मेहरबाँ
जो तपाने या जमाने के अमल से ना-बलद
ख़ाक के ज़र्रों को भोभल बनते मैं ने
आज तक देखा नहीं
और दरियाओं को राह-ए-बर्फ़ में तब्दील होते भी न देखा
तजरबे मिट्टी के लोंदे गोल चिकने और सपाट
नोक है उन में न धार
और न चुभने की सकत
एक आदत इक रिवायत इक रिवाज
क्या मिरे बाहर का मौसम और क्या मेरा मिज़ाज!
नज़्म
हाए शिद्दत की कमी
अमीक़ हनफ़ी