मिरे नफ़्स की वादियों में यहाँ से निकल चलने जैसी हवा चल रही है
उफ़ुक़-ता-उफ़ुक़ इक महकता धुआँ है
सदा ज़ाइक़े रंग और लम्स ख़ुशबू में तहलील होने लगे हैं
मह-ओ-साल-ए-रफ़्ता शब-ओ-रोज़-ए-आइंदा लम्हे में तब्दील होने लगे हैं
ज़माँ एक सकता
मकाँ एक नुक़्ता
लकीरें अदद हर्फ़ सारे
नम-आलूद काग़ज़ की तरकीब में घुल रहे हैं
क़बाए-बदन सरसराती है असरार-ए-जाँ ज़ेर-ए-बंद-ए-क़बा खुल रहे हैं
कोई सरमदी लौ सी उट्ठी है जिस से फ़ज़ा जल रही है
हवा चल रही है
नज़्म
दम-ए-वापसीं
अब्दुल अहद साज़