EN اردو
चूमता पानी, पानी पानी | शाही शायरी
chumta pani, pani pani

नज़्म

चूमता पानी, पानी पानी

इफ़्तेख़ार जालिब

;

फटते इरादे यक़ीन मुसीबत पाँव धुलाए
चश्मा कि होंट शबीह-ए-लुआब मयस्सर रात अनोखा सानेहा हो जाएगा

मैले कँवल के फूल डुबोता लिपट लिपट कर चूमता पानी, पानी पानी
नदामत से मग़्लूब ख़राबी: मद्द-ओ-जज़्र मौजूद तबीअत का तख़रीब तमाशा

मुराजअत आँखों से ओझल छूती बहाती बे-तरतीब अज़ाब है
हरी-भरी बेचारगी कैसे? अक्स-ए-शबाहत पंखुड़ियों का

वो जो इरादे की तरकीब नहीं पा सकता लरज़ रहा है
फूल तशद्दुद ख़ौफ़ में ग़र्क़-ए-हरारत डूबती उभरती पतियाँ

केंचुली उतरे तो बात बने मैं कह दूँ? कर गुज़रूँ?
आसाब तशन्नुज फैलती बे-रुख़ बातों की तरदीद-ए-क़यामत कर भी चुको

ये हादसा दायरा सा ये सिमटता फैलता सरपट भागते क़दमों की लू पर जल-भुन राख हो
शोला थिरकता रीढ़ की हड्डी से मग़्ज़ के हुक्म-ए-सलासिल चाटता

दिन पाने की लग़्ज़िश कर ले कर ही ले मजबूरी आ लेती है
चौ-गर्द की गर्दिश राख क़रीने की यकजाई तमसील-ए-ब-ज़ाहिर की ताईद में रखती है

उँगलियाँ उँगलियाँ, बातें बातें, पसीना पसीना, बाक़ी बाक़ी
और बेचारगी

ताहम तो ये तयक़्क़ुन तर्क-ए-तग़ाफ़ुल ठहरे
क़ौल क़यामत आने के जतन करे तक़रीब-ए-तमाशा ढूँडे

छुपी रहे, तड़पाए, तड़पे