EN اردو
ज़ीस्त का हासिल बनाया दिल जो गोया कुछ न था | शाही शायरी
zist ka hasil banaya dil jo goya kuchh na tha

ग़ज़ल

ज़ीस्त का हासिल बनाया दिल जो गोया कुछ न था

फ़ानी बदायुनी

;

ज़ीस्त का हासिल बनाया दिल जो गोया कुछ न था
ग़म ने दिल को दिल बनाया वर्ना क्या था कुछ न था

वो तो मेरे सामने थे देखने की देर थी
मैं ने आँखें बंद कर लीं वर्ना पर्दा कुछ न था

या अलम-कोशी रही या ख़ुद-फ़रामोशी रही
दिल किसी दिन दिल न था या दर्द था या कुछ न था

कुछ समझ कर ख़ुद ही हम ने जान दे दी दिल के साथ
उन की नज़रों का अभी ऐसा तक़ाज़ा कुछ न था

आप का दीवाना था ये इद्दआ बातिल सही
'फ़ानी'-ए-दीवाना दीवाना भी था या कुछ न था