EN اردو
ज़मीं से आगे भला जाना था कहाँ मैं ने | शाही शायरी
zamin se aage bhala jaana tha kahan maine

ग़ज़ल

ज़मीं से आगे भला जाना था कहाँ मैं ने

अफ़ज़ल गौहर राव

;

ज़मीं से आगे भला जाना था कहाँ मैं ने
उठाए रक्खा यूँही सर पे आसमाँ मैं ने

किसी के हिज्र में शब से कलाम करते हुए
दिए की लौ को बनाया था हम-ज़बाँ मैं ने

शजर को आग किसी और ने लगाई थी
न जाने साँस में क्यूँ भर लिया धुआँ मैं ने

कभी तो आएँगे उस सम्त से गुलाब ओ चराग़
ये नहर यूँ ही निकाली नहीं यहाँ मैं ने

मिरी तो आँख मिरा ख़्वाब टूटने से खुली
न जाने पाँव धरा नींद में कहाँ मैं ने