EN اردو
यूँ लगा देख के जैसे कोई अपना आया | शाही शायरी
yun laga dekh ke jaise koi apna aaya

ग़ज़ल

यूँ लगा देख के जैसे कोई अपना आया

फ़ातिमा वसीया जायसी

;

यूँ लगा देख के जैसे कोई अपना आया
थी निगाहों में जो सूरत कोई वैसा आया

दिन गुज़ारे तो बहुत काट दिए माह-ओ-साल
अपने घर में न कोई आप के जैसा आया

ऐसा माहौल कि पल भर न जहाँ रुक पाए
क्या कभी आप को इस तरह भी जीना आया

जो किया हम ने वो सब तुम ने भुलाया कैसे
इतने एहसानों का बदला न चुकाना आया

ज़िंदगी काट दी ख़ुद अपनी ही तारीफ़ों में
दूसरा क्या है समझना भी न इतना आया

तुर्श-रूई से मिला आप को क्या क्या अब तक
आप को ये भी तो अब तक न समझना आया

है ख़ुदा एक तो फिर किस की परस्तिश करते
दूसरा नाम 'वसीया' को न जपना आया