EN اردو
ये किस के हुस्न की जल्वागरी है | शाही शायरी
ye kis ke husn ki jalwagari hai

ग़ज़ल

ये किस के हुस्न की जल्वागरी है

सईद अख़्तर

;

ये किस के हुस्न की जल्वागरी है
जहाँ तक देखता हूँ रौशनी है

अगर होते नहीं हस्सास पत्थर
तिरी आँखों में ये कैसी नमी है

यक़ीं उठ जाए अपने दस्त-ओ-पा से
उसी का नाम लोगो ख़ुद-कुशी है

अगर लम्हों की क़ीमत जान जाएँ
हर इक लम्हे में पोशीदा सदी है

तुझे भी मुँह के बल गिरना पड़ेगा
अभी तो सर से टोपी ही गिरी है

तअल्लुक़ तुझ से रख कर इतना समझे
हमारी साँप से भी दोस्ती है