EN اردو
ये भूल भी क्या भूल है ये याद भी क्या याद | शाही शायरी
ye bhul bhi kya bhul hai ye yaad bhi kya yaad

ग़ज़ल

ये भूल भी क्या भूल है ये याद भी क्या याद

जलालुद्दीन अकबर

;

ये भूल भी क्या भूल है ये याद भी क्या याद
तू याद है और कोई नहीं तेरे सिवा याद

उस हुस्न-ए-तअल्लुक़ का अदा शुक्र हो क्यूँ-कर
मैं ने जो किया याद तो उस ने भी किया याद

उस मर्द-ए-ख़ुदा-मस्त की क्या बात है 'अकबर'
जिस को न रहा कुछ भी बजुज़ याद-ए-ख़ुदा याद