EN اردو
वो क़ाफ़िला आराम-तलब हो भी तो क्या हो | शाही शायरी
wo qafila aaram-talab ho bhi to kya ho

ग़ज़ल

वो क़ाफ़िला आराम-तलब हो भी तो क्या हो

हफ़ीज़ जालंधरी

;

वो क़ाफ़िला आराम-तलब हो भी तो क्या हो
आवाज़-ए-नफ़स ही जिसे आवाज़-ए-दरा हो

ख़ामोश हो क्यूँ दर्द-ए-मोहब्बत के गोवाहो
दा'वे को निबाहो मिरे नालो मिरी आहो

हर रोज़ जो समझाने चले आते हो नासेह
मैं पूछता हूँ तुम मुझे समझे हुए क्या हो

इस दार-ए-बक़ा में मिरी सूरत कोई देखे
इक दम का भरोसा है जो इक दम में फ़ना हो

मुझ को न सुना ख़िज़्र ओ सिकंदर के फ़साने
मेरे लिए यकसाँ है फ़ना हो कि बक़ा हो