EN اردو
वो मेरे ख़्वाब की ताबीर तो बताए मुझे | शाही शायरी
wo mere KHwab ki tabir to batae mujhe

ग़ज़ल

वो मेरे ख़्वाब की ताबीर तो बताए मुझे

तारिक़ क़मर

;

वो मेरे ख़्वाब की ताबीर तो बताए मुझे
मैं धूप में हूँ मगर ढूँडते हैं साए मुझे

मैं रौशनी की किसी सल्तनत का शहज़ादा
मगर चराग़ मिले हैं बुझे-बुझाए मुझे

वो जा चुका है तो नक़्श-ए-क़दम भी मिट जाएँ
बिछड़ गया है तो अब याद भी न आए मुझे

किसी जवाज़ का होना ही क्या ज़रूरी है
अगर वो छोड़ना चाहे तो छोड़ जाए मुझे

तो मोतियों में न तुलने का रंज ख़त्म हुआ
किसी की आँख के आँसू ख़रीद लाए मुझे

लरज़ते काँपते हाथों को फिर न हो ज़हमत
ख़ुदा करे कि यही ज़हर रास आए मुझे

मैं चाहता हूँ कभी यूँ भी हो कि मेरी तरह
वो मुझ को ढूँडने निकले मगर न पाए मुझे