वक़्त का सिलसिला नहीं रुकता
लाख रोको ज़रा नहीं रुकता
ये ज़मीं है ख़ुदाओं का मदफ़न
आदम-ए-कज-अदा नहीं रुकता
इश्क़ वो चार सू सफ़र है जहाँ
कोई भी रास्ता नहीं रुकता
रफ़्तगाँ आईना दिखाता है
कुछ भी हो इर्तिक़ा नहीं रुकता
ग़ज़ल
वक़्त का सिलसिला नहीं रुकता
नईम जर्रार अहमद