EN اردو
वक़्त आफ़ाक़ के जंगल का जवाँ चीता है | शाही शायरी
waqt aafaq ke jangal ka jawan chita hai

ग़ज़ल

वक़्त आफ़ाक़ के जंगल का जवाँ चीता है

शेर अफ़ज़ल जाफ़री

;

वक़्त आफ़ाक़ के जंगल का जवाँ चीता है
मेरी दुनिया के ग़ज़ालों का लहू पीता है

इश्क़ ने मर के स्वयंवर में उसे जीता है
दिल सिरी-राम है दिलबर की रज़ा सीता है

अब भी घनश्याम है इस दश्त का बूटा बूटा
बर्ग ने आज भी इंसाँ के लिए गीता है

जगमगाती रही अश्कों से शब-ए-तार-ए-हयात
दीप-माला की तरह दौर-ए-अलम बीता है

कोई लहका जो सर-ए-दार तो यज़्दाँ ने कहा
इब्न-ए-आदम ने मह-ओ-साल का रन जीता है

तुझे सज्दों के एवज़ मिल न सकी रूह-ए-बशर
हम ने सर दे के ख़ुदाई का भरम जीता है