उन को रोज़ इक ताज़ा हीला एक ख़ंजर चाहिए
हम को रोज़ इक जाँ नई और इक नया सर चाहिए
इल्तिफ़ात ओ सरगिरानी पर ख़ुशी क्या रंज क्या
कुछ बहाना इस से बढ़ कर दीदा-ए-तर चाहिए
क्या दिखाएँ ख़ुश्क लब दो बूँद के साक़ी हैं सब
प्यास सहरा-ए-अज़ल उस को समुंदर चाहिए
सच की इक नन्ही सी कोंपल को कुचलने के लिए
झूट और दुश्नाम के लश्कर के लश्कर चाहिए
सब्र का दामान-ए-दौलत है अमीरों का अमीर
जब्र की दरयूज़्गी को सैंकड़ों दर चाहिए
बुत बनाने पूजने फिर तोड़ने के वास्ते
ख़ुद-परस्ती को नया हर रोज़ पत्थर चाहिए
हम ने जिस दुनिया को ठुकराया था उन के वास्ते
मिल गए वो तो उसी दुनिया का चक्कर चाहिए
ग़ज़ल
उन को रोज़ इक ताज़ा हीला एक ख़ंजर चाहिए
वहीद अख़्तर