EN اردو
तू ने नज़रों को बचा कर इस तरह देखा मुझे | शाही शायरी
tu ne nazron ko bacha kar is tarah dekha mujhe

ग़ज़ल

तू ने नज़रों को बचा कर इस तरह देखा मुझे

ज़िया फ़तेहाबादी

;

तू ने नज़रों को बचा कर इस तरह देखा मुझे
क्यूँ न कर जाता भरी महफ़िल में दिल तन्हा मुझे

शाख़-दर-शाख़ अब कोई ढूँडा करे पत्ता मुझे
मैं तो ख़ुद टूटा हूँ आँधी ने नहीं तोड़ा मुझे

लग़्ज़िश-ए-पा ने दिया हर राह में धोका मुझे
ता-दर-ए-मंज़िल तू ही ऐ जज़्ब-ए-दिल पहुँचा मुझे

सूरत-ए-आईना हैरत से वो तकता रह गया
आइना-ख़ाने में जिस ने ग़ौर से देखा मुझे

मार ही डालेगी इक दिन कारोबार-ए-ज़ीस्त में
तंग-दामानी तिरी ऐ वुसअत-ए-दुनिया मुझे

उम्र-भर मिलती रही तेरी अदालत से न पूछ
मेरी ना-कर्दा-गुनाही की सज़ा क्या क्या मुझे

बर्ग-ए-गुल पर रक़्स-ए-शबनम का ये मंज़र ऐ 'ज़िया'
अब तो आता है नज़र हर क़तरे में दरिया मुझे