तू दर्द-ए-ताज़ा के उनवान की महूरत है
सखी सखी मुझे अब भी तिरी ज़रूरत है
तुझे गुफाओं कहीं आब नाँव में देखा
अज़ल से आईना-दिल में तेरी सूरत है
रख्खूँ सँभाल के कब तक ये ज़िंदगी तुझ बिन
तिरे मिलन का सबब है न कोई सूरत है
सिडौल पाँव सुबुक सोहना, सजल नाँव
नशा-तराज़-बदन मोहना, मधूरत है
यही न तेरे लिए कोह काटे बन पाटे
तुझे कुछ और भी मुझ से कोई कुदूरत है
ग़ज़ल
तू दर्द-ए-ताज़ा के उनवान की महूरत है
नासिर शहज़ाद