EN اردو
तुम्हारे पास रहें हम तो मौत भी क्या है | शाही शायरी
tumhaare pas rahen hum to maut bhi kya hai

ग़ज़ल

तुम्हारे पास रहें हम तो मौत भी क्या है

आज़ाद गुलाटी

;

तुम्हारे पास रहें हम तो मौत भी क्या है
मगर जो दूर कटे तुम से ज़िंदगी क्या है

जब उठ के चल दिए तुम तीरगी उमड आई
जो तुम न हो तो चराग़ों की रौशनी क्या है

कुछ ऐसे फूल भी गुज़रे हैं मेरी नज़रों से
जो खिल के भी न समझ पाए ज़िंदगी क्या है

बस उन की याद के हम पाँव चूम लेते हैं
हमें ख़बर नहीं मेराज-ए-बंदगी क्या है

कभी जो गोश-बर-आवाज़ हो के उस को सुनो
तुम्हें पता भी चले साज़-ए-ख़ामुशी क्या है

मिरी निगाह ने क्या क्या न ख़्वाब देखे हैं
तिरी निगाह ने इक बात सी कही क्या है

हमीं ने ज़ुल्मत-ए-हस्ती में दिल जलाए हैं
ये हम समझते हैं दरमान-ए-तीरगी क्या है

उभर रही है जो रह रह के दिल की धड़कन में
वो आरज़ू है कि है उस की बेबसी क्या है

ख़िज़ाँ-नसीब हों नज़रें जो अहल-ए-गुलशन की
तो फिर बहार के जल्वों की ताज़गी क्या है

जहाँ में ये कभी मजबूर है कभी मुख़्तार
है एक शो'बदा 'आज़ाद' आदमी क्या है