EN اردو
तुम से छुट कर ज़िंदगी का नक़्श-ए-पा मिलता नहीं | शाही शायरी
tum se chhuT kar zindagi ka naqsh-e-pa milta nahin

ग़ज़ल

तुम से छुट कर ज़िंदगी का नक़्श-ए-पा मिलता नहीं

अख़्तर सईद ख़ान

;

तुम से छुट कर ज़िंदगी का नक़्श-ए-पा मिलता नहीं
फिर रहा हूँ कू-ब-कू अपना पता मिलता नहीं

मैं हूँ या फिरता है कोई और मेरे भेस में
किस से पूछूँ कोई सूरत-आश्ना मिलता नहीं

नक़्श-ए-हैरत ही न था पुर्सान-ए-हाल-ए-ग़म भी था
तुम ने जो तोड़ा है अब वो आईना मिलता नहीं

ना-उमीदी हर्फ़-ए-तोहमत ही सही क्या कीजिए
तुम क़रीब आते नहीं हो और ख़ुदा मिलता नहीं

उस के दिल से अपना अंदाज़-ए-तग़ाफ़ुल पूछिए
जिस के दिल को दर्द का भी आसरा मिलता नहीं

इक न इक रिश्ता इसी दुनिया से था अपना कभी
सोचता हूँ और कोई सिलसिला मिलता नहीं

कोई साए की तरह चलता है 'अख़्तर' साथ साथ
दोस्तदार-ए-दिल है लेकिन बरमला मिलता नहीं