EN اردو
तो यूँ कहो ना दिलों का शिकार करना है | शाही शायरी
to yun kaho na dilon ka shikar karna hai

ग़ज़ल

तो यूँ कहो ना दिलों का शिकार करना है

सज्जाद बाबर

;

तो यूँ कहो ना दिलों का शिकार करना है
हवा के साथ सफ़र इख़्तियार करना है

बजा कि ज़ख़्म न गिनवाएंगे मगर जानाँ
वो फूल कितने हैं जिन का शुमार करना है

ग़ुरूर-ओ-तमकनत-ओ-जहल से निभा लेना
फ़राज़-ए-कोह को गोया ग़ुबार करना है

वो बद-सरिशत परिंदा है उस का मस्लक ही
जो पक गए वो समर दाग़-दार करना है

उसे भी रात गए बे-चराग़ होना है
हमें भी चौक में कुछ इंतिज़ार करना है

वो एक अश्क जो मंदूब दिल का कहलाए
वो एक झील जिसे आबशार करना है