थक गए तुम हसरत-ए-ज़ौक़-ए-शहादत कम नहीं
मुझ से दम ले लो अगर तेग़-ए-सितम में दम नहीं
दर्दमंदान-ए-अज़ल रखते नहीं दरमाँ का ग़म
सीना-ए-सद-चाक गुल मिन्नत-कश-ए-मरहम नहीं
रोज़ मरते हैं हज़ारों देख कर नैरंग-ए-हुस्न
गर यही आलम तुम्हारा है तो ये आलम नहीं
मर मिटे हम इश्क़ के शोहरे वही हैं चार सू
शोर-ए-रुस्वाई पस-ए-मुर्दन भी अपना कम नहीं
नाला-ए-आतिश-फ़िशाँ यूँ ही अगर है औज पर
तू नहीं ऐ आसमान-ए-फ़ित्नागर या हम नहीं
बे-सबाती पर बहार-ए-बाग़ की रोता है चर्ख़
रू-ए-गुल पर क़तरा-हा-ए-अश्क हैं शबनम नहीं
ख़ुश हैं मेरे मरने से 'तस्लीम' ख़्वेश ओ अक़रिबा
ख़ाना-ए-शादी है गोया ख़ाना-ए-मातम नहीं
ग़ज़ल
थक गए तुम हसरत-ए-ज़ौक़-ए-शहादत कम नहीं
अमीरुल्लाह तस्लीम