EN اردو
तेरे लिए ईजाद हुआ था लफ़्ज़ जो है रा'नाई का | शाही शायरी
tere liye ijad hua tha lafz jo hai ranai ka

ग़ज़ल

तेरे लिए ईजाद हुआ था लफ़्ज़ जो है रा'नाई का

सरताज आलम आबिदी

;

तेरे लिए ईजाद हुआ था लफ़्ज़ जो है रा'नाई का
सर से ले कर नाख़ुन-ए-पा तक आलम है ज़ेबाई का

दिल की वीरानी ने इतना ज़ौक़-ए-समाअत बदला है
ग़म की लय में ढल जाता है नग़्मा ख़ुद शहनाई का

चारों तरफ़ सैलाब-ए-आदम फिर भी अकेला हूँ जैसे
धीरे धीरे खा जाएगा ज़हर मुझे तन्हाई का

हुस्न के काशाना में आ कर सर को झुकाना पड़ता है
इश्क़ का बंदा हो कर तुझ को ज़ौक़ है क्यूँ दाराई का

मेहनत सब से बड़ी इबादत मेहनत-कश मे'मार-ए-क़ौम
अहद-ए-नौ आग़ाज़ हुआ है ख़त्म है दौर शाही का

रंज-ओ-ख़ुशी 'सरताज' बहम हैं ये दुनिया की महफ़िल है
ग़म की तानें कहीं पे जागें शोर कहीं शहनाई का