EN اردو
तन पर उस के सीम फ़िदा और मुँह पर मह दीवाना है | शाही शायरी
tan par uske sim fida aur munh par mah diwana hai

ग़ज़ल

तन पर उस के सीम फ़िदा और मुँह पर मह दीवाना है

नज़ीर अकबराबादी

;

तन पर उस के सीम फ़िदा और मुँह पर मह दीवाना है
सर से लय कर पाँव तलक इक मोती का सा दाना है

नाज़ नया अंदाज़ निराला चितवन आफ़त चाल ग़ज़ब
सीना उभरा साफ़ सितम और छब का क़हर यगाना है

बाँकी सज-धज आन अनूठी भोली सूरत शोख़-मिज़ाज
नज़रों में खुल खेल लगावट आँखों में शर्माना है

तन भी कुछ गदराया है और क़द भी बढ़ता आता है
कुछ कुछ हुस्न तो आया है और कुछ कुछ और भी आना है

जब ऐसा हुस्न क़यामत हो बेताब न हो दिल क्यूँकि 'नज़ीर'
जान पर अपनी खेलेंगे इक रोज़ ये हम ने जाना है