EN اردو
तग़य्युरात के आलम में ज़िंदगानी है | शाही शायरी
taghayyuraat ke aalam mein zindagani hai

ग़ज़ल

तग़य्युरात के आलम में ज़िंदगानी है

नुशूर वाहिदी

;

तग़य्युरात के आलम में ज़िंदगानी है
शबाब फ़ानी नज़र फ़ानी हुस्न फ़ानी है

तमाम आलम-ए-हस्ती पे हुक्मरानी है
मिरा जहान है जब तक मिरी जवानी है

मैं शाद हूँ तो ज़माने में शादमानी है
शराब लाओ कि आलम तमाम फ़ानी है

तिरे ख़याल से है मस्ती-ए-नज़र मेरी
तिरी निगाह से मैं ने शराब छानी है

तिरा जमाल फ़सानों में रंग भरता है
तिरे शबाब से दिलकश मिरी कहानी है

मिरी हयात में जब तू नहीं तो कुछ भी नहीं
तिरे बग़ैर भी क्या ख़ाक-ए-ज़िंदगानी है

दिल-ए-फ़सुर्दा में होती है ज़िंदगी पैदा
'नुशूर' जुरआ-ए-सहबा भी ज़िंदगानी है