EN اردو
तबीब देख के मुझ को दवा न कुछ बोला | शाही शायरी
tabib dekh ke mujhko dawa na kuchh bola

ग़ज़ल

तबीब देख के मुझ को दवा न कुछ बोला

रज़ा अज़ीमाबादी

;

तबीब देख के मुझ को दवा न कुछ बोला
ख़ुदा को सौंप दो इस के सिवा न कुछ बोला

रक़ीब जस्त मिरा उस के आगे करता है
सुनो तो यारो कोई आश्ना न कुछ बोला

मैं जिस से पूछा निशाँ उस परी की मंज़िल का
वो मेरे मुँह के तईं तक रहा न कुछ बोला

मैं अर्ज़ की नहीं तुम मुझ से बोलते हो क्यूँ
वो इतना कहते ही सुन हो गया न कुछ बोला