सुनते हैं जो हम दश्त में पानी की कहानी
आज़ार का आज़ार कहानी की कहानी
दरिया तो कहीं ब'अद में दरयाफ़्त हुए हैं
आग़ाज़ हुई दिल से रवानी की कहानी
सुनता हो अगर कोई तो 'आदिल' वो दर-ओ-बाम
कहते हैं मिरी नक़्ल-ए-मकानी की कहानी

ग़ज़ल
सुनते हैं जो हम दश्त में पानी की कहानी
ज़ुल्फ़िक़ार आदिल