सुन! हिज्र और विसाल का जादू कहाँ गया
मैं तो कहीं नहीं था मगर तू कहाँ गया
जब ख़ेमा-ए-ख़याल में तस्वीर है वही
वो दश्त-ए-ना-मुराद वो आहू कहाँ गया
बिस्तर पे गिर रही है सियह आसमाँ से राख
वो चाँदनी कहाँ है वो मह-रू कहाँ गया
जिस के बग़ैर जी नहीं सकते थे जा चुका
पर दिल से दर्द आँख से आँसू कहाँ गया
फिर ख़ाक उड़ रही है मकान-ए-वजूद में
ऐ जान-ए-बे-क़रार वो दिल-जू कहाँ गया
ग़ज़ल
सुन! हिज्र और विसाल का जादू कहाँ गया
अकबर मासूम