EN اردو
सितम वो तुम ने किए भूले हम गिला दिल का | शाही शायरी
sitam wo tumne kiye bhule hum gila dil ka

ग़ज़ल

सितम वो तुम ने किए भूले हम गिला दिल का

अरशद अली ख़ान क़लक़

;

सितम वो तुम ने किए भूले हम गिला दिल का
हुआ तुम्हारे बिगड़ने से फ़ैसला दिल का

बहार आते ही कुंज-ए-क़फ़स नसीब हुआ
हज़ार हैफ़ कि निकला न हौसला दिल का

चला है छोड़ के तन्हा किधर तसव्वुर-ए-यार
शब-ए-फ़िराक़ में तुझ से था मश्ग़ला दिल का

वो रिंद हूँ कि मुझे हतकड़ी से बैअत है
मिला है गेसू-ए-जानाँ से सिलसिला दिल का

वो ज़ुल्म करते हैं हम पर तो लोग कहते हैं
ख़ुदा बुरे से न डाले मुआमला दिल का

हज़ार फ़स्ल-ए-गुल आए जुनूँ! वो जोश कहाँ
गया शबाब के हम-राह वलवला दिल का

ख़ुदा के हाथ है अब अपना ऐ 'क़लक़' इंसाफ़
बुतों से हश्र में होगा मुआमला दिल का