शहर-ए-ना-पुरसाँ में कुछ अपना पता मिलता नहीं
बाम-ओ-दर रौशन हैं लेकिन रास्ता मिलता नहीं
फ़स्ल-ए-गुल ऐसी कि अर्ज़ां हो गए काग़ज़ के फूल
अब कोई गुल-पैरहन ज़र्रीं-क़बा मिलता नहीं
आश्ना चेहरों से रंग-ए-आश्नाई उड़ गया
हम-ज़बाँ अब ख़ुश्क पत्तों के सिवा मिलता नहीं
एक सन्नाटा है शबनम से शुआ-ए-नूर तक
अब कोई आँचल पस-ए-मौज-ए-सबा मिलता नहीं
हाकिमों ने शहर के अंदर फ़सीलें खींच दीं
दिन में भी अब कोई दरवाज़ा खुला मिलता नहीं
इतने बे-परवा इरादे इतने बे-तौफ़ीक़ ग़म
हाथ उठते हैं मगर हर्फ़-ए-दुआ मिलता नहीं
ग़ज़ल
शहर-ए-ना-पुरसाँ में कुछ अपना पता मिलता नहीं
हसन आबिदी