EN اردو
सौत-ए-बुलबुल दिल-ए-नालाँ ने सुनाई मुज को | शाही शायरी
saut-e-bulbul dil-e-nalan ne sunai muj ko

ग़ज़ल

सौत-ए-बुलबुल दिल-ए-नालाँ ने सुनाई मुज को

जुरअत क़लंदर बख़्श

;

सौत-ए-बुलबुल दिल-ए-नालाँ ने सुनाई मुज को
सैर-ए-गुल दीदा-ए-गिर्यां ने दिखाई मुज को

लाऊँ ख़ातिर में न मैं सल्तनत-ए-हफ़्त-इक़लीम
उस गली की जो मयस्सर हो गदाई मुज को

वस्ल में जिस की नहीं चैन ये अंदेशा है
आह दिखलाएगी क्या उस की लड़ाई मुज को

वस्ल में जिस के न था चैन सो 'जुरअत' अफ़्सोस
वो गया पास से और मौत न आई मुज को