EN اردو
सँवारे है गेसू तो देखा करे है | शाही शायरी
sanware hai gesu to dekha kare hai

ग़ज़ल

सँवारे है गेसू तो देखा करे है

महशर इनायती

;

सँवारे है गेसू तो देखा करे है
वो अब दिल को आईना जाना करे है

न बातें करे है न देखा करे है
मगर मेरे बारे में सोचा करे है

मोहब्बत से वो दुश्मनी है कि दुनिया
हवा भी लगे है तो चर्चा करे है

तुम्हारी तरह बेवफ़ा कौन होगा
हमें वक़्त अब तक पुकारा करे है

गुज़रते तो हम भी हैं उस की गली से
सुना है वो छुप छुप के देखा करे है

इक आती है मंज़िल कि हर हुस्न वाला
तमन्नाइयों की तमन्ना करे है

वहाँ ला के छोड़ा है उस ने कि इंसाँ
जहाँ ज़हर खाना गवारा करे है

गिले करते फिरिए कि दीवाना बनिए
पड़ी है वो ऐसों की परवा करे है

जो ग़ुंचा सर-ए-शाम चटके तो समझो
किसी पर वफ़ा का तक़ाज़ा करे है

किसी ने उन्हें ये सुझा दी कि 'महशर'
तुम्हें शेर कह कह के रुस्वा करे है