EN اردو
समुंदर से किसी लम्हे भी तुग़्यानी नहीं जाती | शाही शायरी
samundar se kisi lamhe bhi tughyani nahin jati

ग़ज़ल

समुंदर से किसी लम्हे भी तुग़्यानी नहीं जाती

अरशद कमाल

;

समुंदर से किसी लम्हे भी तुग़्यानी नहीं जाती
मगर साहिल को ग़म है ख़ुश्क-दामानी नहीं जाती

ग़नीमत है मिरी आँखों की ये सय्याल आतिश भी
इसी से मेरे ज़ेहन-ओ-दिल की ताबानी नहीं जाती

सवा-नेज़े पे सूरज देर तक रुकने नहीं पाता
मगर क्या है कि तेरी शो'ला-अफ़्शानी नहीं जाती

सदा-ए-ख़ामुशी देती है अब दस्तक दर-ए-दिल पर
न जाने क्यूँ हमारे घर से वीरानी नहीं जाती

रिहा हो कर भी कुछ ताइर क़फ़स में लौट आते हैं
फ़ज़ा-ए-क़ैद की आदत ब-आसानी नहीं जाती

तमद्दुन का नया जामा बहुत शफ़्फ़ाफ़ है यारो
कि तन-पोशी करो कितनी ही उर्यानी नहीं जाती

जतन सारे ही करता हूँ मगर क्या कीजिए 'अरशद'
मिरी ख़ुद्दारी-ए-फ़ितरत है दीवानी नहीं जाती