सहारा दे नहीं सकते शिकस्ता पाँव को
हटाओ राह-ए-मोहब्बत से रहनुमाओं को
बना रहा हूँ हसीं और मह-लक़ाओं को
सजा रहा हूँ मैं आफ़ाक़ की फ़ज़ाओं को
नज़र नज़र से मिलाता हूँ मुस्कुराता हूँ
जुनूँ की शान दिखाता हूँ दिल-रुबाओं को
क़दम क़दम पे नए इंक़लाब रक़्साँ हैं
दुआएँ देते हैं हम आप की अदाओं को
मिला जो दामन-ए-साहिल तो ऐसी मौज आई
सफ़ीने सौंप दिए हम ने ना-ख़ुदाओं को
निगाह फेरने वालों से पूछता हूँ मैं
तुम आज़माओगे कब तक मिरी वफ़ाओं को
अभी तो दश्त-ओ-दमन में बहार आई है
अभी चमन में खिलाने हैं गुल हवाओं को
चले हैं जानिब-ए-दार-ओ-रसन ख़राबाती
गुनह का रंग दिखाना है पारसाओं को
हर एक लम्हा-ए-नौ का अब एहतिराम करो
नया पयाम दो 'अख़्तर' नई फ़ज़ाओं को
ग़ज़ल
सहारा दे नहीं सकते शिकस्ता पाँव को
अख़्तर अंसारी अकबराबादी