EN اردو
सब को दुनिया की हवस ख़्वार लिए फिरती है | शाही शायरी
sab ko duniya ki hawas KHwar liye phirti hai

ग़ज़ल

सब को दुनिया की हवस ख़्वार लिए फिरती है

शेख़ इब्राहीम ज़ौक़

;

सब को दुनिया की हवस ख़्वार लिए फिरती है
कौन फिरता है ये मुर्दार लिए फिरती है

घर से बाहर न निकलता कभी अपने ख़ुर्शीद
हवस-ए-गर्मी-ए-बाज़ार लिए फिरती है

वो मिरे अख़्तर-ए-ताले की है वाज़ूँ गर्दिश
कि फ़लक को भी निगूँ-सार लिए फिरती है

कर दिया क्या तिरे अबरू ने इशारा क़ातिल
कि क़ज़ा हाथ में तलवार लिए फिरती है

जा के इक बार न फिरना था जहाँ वाँ मुझ को
बे-क़रारी है कि सौ बार लिए फिरती है