EN اردو
साँसों को कर्ब ज़ीस्त ग़म-ए-बे-पनाह को | शाही शायरी
sanson ko karb zist gham-e-be-panah ko

ग़ज़ल

साँसों को कर्ब ज़ीस्त ग़म-ए-बे-पनाह को

हमदुन उसमानी

;

साँसों को कर्ब ज़ीस्त ग़म-ए-बे-पनाह को
किस किस को मुतमइन मैं करूँ ख़्वाह-मख़ाह को

सूरज के पार देख सको गर मिरी तरह
तब जा के पाओगे मिरी हद्द-ए-निगाह को

मैं इस फ़रेब-गह में वो आदम-गज़ीदा हूँ
ढूँडे है जो अंधेरों में जा-ए-पनाह को

अपना न मैं हुआ तो भला कौन है मिरा
अपनाए क्यूँ कोई किसी गुम-कर्दा-राह को

मैं हादसों की भीड़ में तन्हा खड़ा हुआ
आवाज़ दे रहा हूँ किसी ख़ैर-ख़्वाह को

साया भी हम-क़दम न मिरा हो इसी लिए
ख़ातिर में लाया मैं न किसी इंतिबाह को