रौनक़-ए-अर्ज़-ओ-समा शम्स ओ क़मर मैं ही हूँ
ग़ौर से देखिए ता-हद्द-ए-नज़र मैं ही हूँ
हो लिए सारे तमाशाई किसी मंज़िल के
रह गया मैं सो सर-ए-राहगुज़र मैं ही हूँ
मुझ से मत पूछ कि किस तरह से उजड़ी बस्ती
मुझ को बस देख ले रूदाद-ओ-ख़बर मैं ही हूँ
मैं भी मुहताज-ए-मसीहाई तिरा हूँ लेकिन
मत इधर आ कि मिरी जान इधर मैं ही हूँ
मिरे मल्बूस हैं किम-ख़्वाब के पैवंद लगे
ख़्वाब में शाम का ताबीर-ए-सहर मैं ही हूँ
कश्तियाँ लिखती रहें रोज़ कहानी अपनी
मौज कहती ही रही ज़ेर-ओ-ज़बर मैं ही हूँ
वुसअत-ए-कारगह-ए-शीशागरी मआज़-अल्लाह
ख़ाक मैं जाम भी मैं दस्त-ए-हुनर मैं ही हूँ
ग़ज़ल
रौनक़-ए-अर्ज़-ओ-समा शम्स ओ क़मर मैं ही हूँ
मुज़फ़्फ़र अबदाली