EN اردو
रक़्स-ए-आशुफ़्ता-सरी की कोई तदबीर सही | शाही शायरी
raqs-e-ashufta-sari ki koi tadbir sahi

ग़ज़ल

रक़्स-ए-आशुफ़्ता-सरी की कोई तदबीर सही

अर्शी भोपाली

;

रक़्स-ए-आशुफ़्ता-सरी की कोई तदबीर सही
लो मिरे पाँव में इक और भी ज़ंजीर सही

इम्तिहाँ इस दिल-ए-पुर-शौक़ का करते रहिए
और इस जुर्म-ए-वफ़ा पर कोई ताज़ीर सही

तान-ओ-दुश्नाम से दीवाने न बाज़ आएँगे
कोई इल्ज़ाम सही तोहमत-ए-तक़सीर सही

हम तो आवारा-ए-सहरा हैं हमें क्या मतलब
उन की महफ़िल में जुनूँ की कोई तौक़ीर सही

हर कोई यूसुफ़-ए-कनआँ तो नहीं बन सकता
मेरा फ़र्दा ही मिरे ख़्वाब की ताबीर सही

क़ाफ़िले कितने ही मंज़िल से भटक जाते हैं
हम मुसाफ़िर न सही हम कोई रह-गीर सही

नारा-ए-ज़ुल्फ़-ए-सनम शर्त-ए-जुनूँ क्या मअ'नी
दर्द रुस्वा ही सही इश्क़ जहाँगीर सही