EN اردو
रात रौशन न हुई काहकशाँ होते हुए | शाही शायरी
raat raushan na hui kahkashan hote hue

ग़ज़ल

रात रौशन न हुई काहकशाँ होते हुए

मुस्तफ़ा शहाब

;

रात रौशन न हुई काहकशाँ होते हुए
मैं भी लौ दे न सका शोला-ए-जाँ होते हुए

कर लिया जज़्ब मिरा दूर किनारों ने वजूद
मौज-ए-दरिया न बना जू-ए-रवाँ होते हुए

क्यूँ गिराँ-बार है एहसास पे तंहाई की सुब्ह
पास मेरे तिरे होने का गुमाँ होते हुए

ये भी मुमकिन है कि मैं जंग में फ़ातेह ठहरूँ
तेरे क़ब्ज़े में मेरे तीर ओ कमाँ होते हुए

जब कि बे-रंग रहे बाग़ बहारों में 'शहाब'
तेरे जंगल में खिले फूल ख़िज़ाँ होते हुए