EN اردو
पलकों तक आ के अश्क का सैलाब रह गया | शाही शायरी
palkon tak aa ke ashk ka sailab rah gaya

ग़ज़ल

पलकों तक आ के अश्क का सैलाब रह गया

अंजुम ख़लीक़

;

पलकों तक आ के अश्क का सैलाब रह गया
दरिया दरून-ए-हल्क़ा-ए-गिर्दाब रह गया

ये कौन है कि जिस को उभारे हुए है मौज
वो शख़्स कौन था जो तह-ए-आब रह गया

नख़्ल-ए-अना में ज़ोर-ए-नुमू किस ग़ज़ब का था
ये पेड़ तो ख़िज़ाँ में भी शादाब रह गया

क्या शहर पर खुली ही नहीं आयत-ए-ख़ुलूस
क्या एक मैं ही वाक़िफ़-ए-आदाब रह गया

कुछ ज़िक्र-ए-यार जिस में था कुछ ज़िक्र-ए-वस्ल-ए-यार
तदवीन-ए-ज़िंदगी में वही बाब रह गया

जो शय यहाँ की थी वो यहीं छोड़ दी मगर
आँखों के बीच एक तिरा ख़्वाब रह गया

देखा जो फिर से जानिब-ए-दरिया रवाँ मुझे
बल खा के अपने आप में गिर्दाब रह गया

'अंजुम' तिरी ज़मीन अभी कितनी दूर है
कोसों-परे तो क़रिया-ए-महताब रह गया