EN اردو
निकल मत घर से तू ऐ ख़ाना-आबाद | शाही शायरी
nikal mat ghar se tu ai KHana-abaad

ग़ज़ल

निकल मत घर से तू ऐ ख़ाना-आबाद

रज़ा अज़ीमाबादी

;

निकल मत घर से तू ऐ ख़ाना-आबाद
किया अब हम ने भी वीराना आबाद

क़ुबूल होगा कहीं तो सज्दा अपना
रहें ये काबा ओ बुत-ख़ाना आबाद

हमारा ही रहे इक जाम ख़ाली
मुग़ाँ रहियो तिरा मय-ख़ाना आबाद

रहे उस ज़ुल्फ़ से ये दिल परेशाँ
तिरा घर होवे यूँ ऐ शाना आबाद

'रज़ा' लूटा है किस सफ़्फ़ाक ने आ
कभी दिल को तिरे देखा न आबाद