EN اردو
नासेहा फ़ाएदा क्या है तुझे बहकाने से | शाही शायरी
naseha faeda kya hai tujhe bahkane se

ग़ज़ल

नासेहा फ़ाएदा क्या है तुझे बहकाने से

रजब अली बेग सुरूर

;

नासेहा फ़ाएदा क्या है तुझे बहकाने से
कार-ए-हुश्यार कहीं भी हुआ दीवाने से

न ग़रज़ काबे से मतलब है न बुत-ख़ाने से
है फ़क़त ज़ौक़ मुझे यार के घर जाने से

वो उठा क्या कि अब्र-ए-करम पहलू से
चश्म से चश्म बहे शोख़ के उठ जाने से

सोज़िश-ए-दिल न यक़ीं हो तो जिगर चीर के देख
आबले लाखों पड़े तेरे ही ग़म खाने से