EN اردو
न कोई नक़्श न पैकर सराब चारों तरफ़ | शाही शायरी
na koi naqsh na paikar sarab chaaron taraf

ग़ज़ल

न कोई नक़्श न पैकर सराब चारों तरफ़

सिद्दीक़ मुजीबी

;

न कोई नक़्श न पैकर सराब चारों तरफ़
तमाम दश्त असीर-ए-अज़ाब चारों तरफ़

मसीह-ए-वक़्त अब आए तो बस ख़ुदा आए
पयम्बरों की ज़मीं और अज़ाब चारों तरफ़

मैं बीचों-बीच खड़ा हूँ सुलगते जंगल में
हिसार बाँधे हुए आफ़्ताब चारों तरफ़

हमारे नाम लिखी जा चुकी थी रुस्वाई
हमें तो होना था यूँ भी ख़राब चारों तरफ़

फ़सील-ए-दर्द से यादों की धूप ढलती हुई
बिखरते टूटते रंगों का ख़्वाब चारों तरफ़

'मुजीबी' कम नहीं 'फ़िक्री' की दोस्ती की पनाह
अगरचे दुश्मन-ए-जाँ बे-हिसाब चारों तरफ़