EN اردو
न जाने कैसी महरूमी पस-ए-रफ़्तार चलती है | शाही शायरी
na jaane kaisi mahrumi pas-e-raftar chalti hai

ग़ज़ल

न जाने कैसी महरूमी पस-ए-रफ़्तार चलती है

अज़ीज़ नबील

;

न जाने कैसी महरूमी पस-ए-रफ़्तार चलती है
हमेशा मेरे आगे आगे इक दीवार चलती है

वो इक हैरत कि मैं जिस का तआक़ुब रोज़ करता हूँ
वो इक वहशत मिरे हमराह जो हर बार चलती है

निकल कर मुझ से बाहर लौट आती है मिरी जानिब
मिरी दीवानगी अब सूरत-ए-परकार चलती है

अजब अंदाज़-ए-हम-सफ़री है ये भी क़ाफ़िले वालो
हमारे दरमियाँ इक आहनी दीवार चलती है

ग़ज़ल कहना भी अब इक कार-ए-बे-मसरफ़ सा लगता है
नया कुछ भी नहीं होता बस इक तकरार चलती है

'नबील' इस इश्क़ में तुम जीत भी जाओ तो क्या होगा
ये ऐसी जीत है पहलू में जिस के हार चलती है