न होते शाद आईन-ए-गुलिस्ताँ देखने वाले
फ़साना भी अगर पढ़ लेते उनवाँ देखने वाले
हलाकत-ख़ेज़ ईजादों पे दुनिया फ़ख़्र करती है
कहाँ हैं इर्तिक़ा-ए-नौ-ए-इंसाँ देखने वाले
जो मुमकिन हो तुम अपने हाथ की रेखा खुरच डालो
कि हम हैं तो सही ख़्वाब-ए-परेशाँ देखने वाले
ये रख़्ने हैं ये दर हैं ये तिरे अज्दाद के सर हैं
इधर आ कतबा-ए-दीवार-ए-ज़िंदाँ देखने वाले
तुलू-ए-आफ़्ताब-ए-आगही क्या ख़ाक देखेंगे
हिक़ारत से मिरा चाक-ए-गरेबाँ देखने वाले
तो फिर कैसी नज़र-बंदी तिलसिमात-ए-तदब्बुर क्या
जो ख़ुद को देख लें जश्न-ए-चराग़ाँ देखने वाले
शिकस्त-ए-ज़ौक़-ए-नज़्ज़ारा मुक़द्दर ही सही 'ग़ौसी'
उन्हें देखेंगे फिर भी ता-ब-इम्काँ देखने वाले
ग़ज़ल
न होते शाद आईन-ए-गुलिस्ताँ देखने वाले
ग़ौस मोहम्मद ग़ौसी