EN اردو
मुंजमिद आख़िर है क्यूँ ता-हद्द-ए-मंज़र फैल जा | शाही शायरी
munjamid aaKHir hai kyun ta-hadd-e-manzar phail ja

ग़ज़ल

मुंजमिद आख़िर है क्यूँ ता-हद्द-ए-मंज़र फैल जा

राशिद अनवर राशिद

;

मुंजमिद आख़िर है क्यूँ ता-हद्द-ए-मंज़र फैल जा
चार जानिब ऐ मिरे ख़ूँ के समुंदर फैल जा

मेरी आवारा-मिज़ाजी का रखा तू ने भरम
ऐ ग़ुबार-ए-दश्त आ सीने के अंदर फैल जा

आ तुझे अपनी नज़र से भी रखूँ महफ़ूज़ मैं
शौक़ से मुझ में समा अंदर ही अंदर फैल जा

तज़्किरों का ओढ़ जामा ऐ मिरी ज़िंदा-दिली
हर नए क़स्बे में जा बस्ती में घर घर फैल जा

आह-ओ-ज़ारी छोड़ अपनी ज़ात से बाहर निकल
क़हक़हे की गूँज बन कर आसमाँ पर फैल जा