मोहब्बतें थीं कुछ ऐसी विसाल हो के रहा
वो ख़ुश-ख़याल मिरा हम-ख़याल हो के रहा
हर एक पर्दे में दरयाफ़्त उस का हुस्न किया
फिर उस ख़ज़ाने से मैं माला-माल हो के रहा
लहू की लहर में शादाबियों की शिद्दत से
मिज़ाज उस का मिरे हस्ब-ए-हाल हो के रहा
करम का सिलसिला जो मुंक़ता था ग़फ़लत से
बहाल कैसे न होता बहाल हो के रहा
हम इतना चाहते थे एक दूसरे को 'ज़फ़र'
मैं उस की और वो मेरी मिसाल हो के रहा
ग़ज़ल
मोहब्बतें थीं कुछ ऐसी विसाल हो के रहा
साबिर ज़फ़र