EN اردو
मिज़ाज हम से ज़ियादा जुदा न था उस का | शाही शायरी
mizaj humse ziyaada juda na tha us ka

ग़ज़ल

मिज़ाज हम से ज़ियादा जुदा न था उस का

अहमद फ़राज़

;

मिज़ाज हम से ज़ियादा जुदा न था उस का
जब अपने तौर यही थे तो क्या गिला उस का

वो अपने ज़ोम में था बे-ख़बर रहा मुझ से
उसे गुमाँ भी नहीं मैं नहीं रहा उस का

वो बर्क़-रौ था मगर वो गया कहाँ जाने
अब इंतिज़ार करेंगे शिकस्ता-पा उस का

चलो ये सैल-ए-बला-ख़ेज़ ही बने अपना
सफ़ीना उस का ख़ुदा उस का नाख़ुदा उस का

ये अहल-ए-दर्द भी किस की दुहाई देते हैं
वो चुप भी हो तो ज़माना है हम-नवा उस का

हमीं ने तर्क-ए-तअल्लुक़ में पहल की कि 'फ़राज़'
वो चाहता था मगर हौसला न था उस का